नीमकाथाना दीन हीन की सेवा दीनानाथ की सेवा

 


 


**


 


    आज दिनांक 03 जून 2020 वार बुधवार को मध्याह्न इंटरनेशनल रोटरी क्लब नीम का थाना द्वारा श्याम मंदिर परिसर में क्षेत्र के निर्धन व असहाय परिवारों को 64 टेबल पंखे व कूलर वितरित किये गये ।


      कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधारी लाल पंसारी द्वारा की गई व मुख्य अतिथि शिक्षाविद् कौशल दत्त शर्मा रहे व सेठ रामनारायण अग्रवाल पूर्ण मल शर्मा लक्ष्मी नारायण शर्मा गिरधारी लाल डाॅंवर आदि मंचस्थ रहे।


    रोटरी क्लब अध्यक्षा स्नेह लता अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। क्लब की उपलब्धियों के साथ भेदभाव रहित समाज की परिकल्पना को साकार करने में रोटरी की महत्ता पर प्रकाश डाला।    


     मुख्य वक्ता कौशल दत्त शर्मा ने दान की महिमा के साथ दीन हीन की सेवा को दीनानाथ की सेवा बताया। क्लब द्वारा किए जा रहे कोरोना काल के कार्यों को मील का पत्थर और समाज के लिए प्रेरणा दायक बताया और तन मन धन से रोटरी उद्देश्यों को पूरा करने का विश्वास दिलाया।


   मंच संचालन रोटेरियन मुनीर खान द्वारा किया गया। पंखे वितरण से पूर्व अतिथियों द्वारा एक टेबल फैन एवं कूलर बाबा श्याम मंदिर दरबार में लगाया गया ।तत्पश्चात वहां आये जरुरत मन्द लोगों के परिवार को एक एक पंखा वितरित किया शेष बचे पंखें नीम का थाना शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रोटेरियन सदस्यों को वितरण हेतु दिये गये।अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल द्वारा कोरोना काल में सेवा देने पर रोटेरियन सदस्य राजू सैनी को उपहार स्वरूप एक कूलर भी भेंट किया ।


  कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के पूर्ण शर्मा ने अतिथियों एवं आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया और आगे भी जन सेवा के प्रभावी कार्यक्रमों में सहयोग का विश्वास दिलाया। रोटेरियन महेश सोनी, गजेंद्र मोदी, वीपी सिंह, मुरारी लाल कुमावत, गुलशन कुमार,राजू सैनी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र