चंदवा - प्रखंड सह अंचल कार्यालय में माकपा शिष्टमंडल ने बीडीओ सीओ की अनुपस्थिति में सीआई से मुलाकात की, चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक चालू कराने की मांग को लेकर माकपा की ओर से उपायुक्त के पदनाम ज्ञापन अंचल निरीक्षक अजय कुमार को सौंपा गया, पार्टी ने उपायुक्त को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि स्थानिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक शुरू करने के लिए संसाधन एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध है इसके बाद भी अबतक शुरू नहीं हो पाई है, इसके शुरू हो जाने से इस केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाएं और भी बेहतर हो जाएंगी, रक्त के लिए लोगों को भटकना तथा बाहर जाना नहीं पड़ेगा, संग्रह कर रक्त यहीं रखा जा सकेगा, दुर्घटना जोन प्रखंड होने के ही कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी को ब्लड बैंक के लिए उपकरण उपलब्ध कराया था जो कई महीनों से बेकार पड़ा हुआ है, एनएच 99 और 75 में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले ऐसे भी रहते हैं जिन्हें रक्त की जरूरत होती है, रक्त की व्यवस्था न होने पर चिकित्शक गंभीर रूप से बिमार और घायलों को बाहर ईलाज के लिए रेफर कर देते हैं, अधिक रक्त स्राव के कारण रक्त कि कमी से कई लोग अस्पताल में और कई लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं, इसे शुरु करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ब्लड बैंक चालू कराने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने की जरूरत है ताकि गंभीर रूप से बिमार एवं दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित रक्त की सुविधा सीएचसी में ही मिल सके, ज्ञापन में तत्काल ब्लड बैंक चालू कराने की मांग उपायुक्त से की गई है, शिष्टमंडल मे पार्टी के पूर्व जिला सचिव सह चतरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अयुब खान, पार्टी नेता बैजनाथ ठाकुर, रेयाजुल अंसारी शामिल थे।