*अब से कुछ देर बाद जैसलमेर के लिए रवाना होंगे गहलोत खेमे के विधायक, 15 दिन वहीं रहेंगे*
*जयपुर।* राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच अशोक गहलोत खेमे के सभी विधायक 3 चार्टर विमानों के जरिए अब से कुछ देर बाद जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किए जाने की संभावना है. इसके लिए चार्टर विमानों का जयपुर आगमन भी शुरू हो गया है. विधायकों के लिए एक चार्टर विमान दिल्ली से जयपुर पहुंच भी गया है. ऐसे में थोड़ी देर में विधायक बसों से एयरपोर्ट आएंगे।
*अलग-अलग फेरों में रवाना होंगे*
सूत्रों की मानें तो विधायकों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ ले जाया जा सकता है. यहां पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. हालांकि, कुछ विधायकों का कहना है कि राजस्थान सरकार ने कुछ और जगह भी चिह्नित की हैं. चार्टर विमान से विधायक अलग-अलग फेरों में रवाना होंगे. इससे पहले विधायकों की उदयपुर रवाना होने की भी सूचना आई थी. कुछ विधायकों ने उदयपुर का सुझाव दिया था लेकिन विधायकों को उदयपुर ले जाने का कार्यक्रम टल गया है. ऐसे में अब विधायक जैसलमेर के लिए ही रवाना होंगे. इसके लिए महेश जोशी और महेंद्र चौधरी ने पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी है. सूर्यागढ़ होटल में 90 कमरे बुक होने की खबर है।
*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी जैसलमेर जाने की संभावना*
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी जैसलमेर जाने की संभावना है. सीएम गहलोत विधायकों के दूसरे दल के साथ दोपहर को जैसलमेर के लिए रवाना हो सकते हैं. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ जाने का भी क्रार्यक्रम है. हालांकि देर शाम या कल सुबह मुख्यमंत्री के जयपुर लौटने की संभावना है।
*14 अगस्त तक होटल में ही रहना होगा*
गुरुवार की बैठक में सभी विधायकों से कहा गया था कि 14 अगस्त तक आपको होटल में ही रहना होगा, लोकतंत्र बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है. साथ ही कहा गया था कि त्योहार भी आप यहां अपने परिवार के साथ मना सकते हैं. ऐसे में अब विधायकों को शिफ्ट करने की बात सामने आ रही है।