सिल्ली
दिनांक 17 जुलाई 2020 को ही,आई,टी,यू , एवं झारखंड राज्य किसान सभा , नौजवान सभाद्वारा मुरी स्टेशन के समक्ष रेलवे निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया। रेलवे का निजीकरण बन्द करो, रेलवे देश की लाइफ लाइन है,इसका निजीकरण नहीं चलेगा, निजीकरण के वहाने देश की संपदा बेचना बंद करो, रेलवे निजीकरण का फैसला वापस लो,भेल,रेल,कोल, एयरपोर्ट बेचने वाली सरकार होश में आओ आदि नारे लग रहे थे। मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष सह अखिल भारतीय किसान कौंसिल सदस्य सुफल महतो ने कहा देश करोना महामारी लाकडाउन से त्रस्त है वहीं मोदी सरकार द्वारा रेलवे का निजीकरण के खिलाफ रेलवे मजदूरों, सीटू एवं किसान सभा, नौजवान सभा द्वारा ऐतिहासिक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया। निजीकरण का फैसला सरकार को वापस लेना ही होगा।इस अवसर पर अमर महली, संतोष कुम्हार, अरुण महतो, जितेंद्र महतो,दीपक सोनार, चितरंजन महतो,सशिशंकर, सदानंद सोनार, हेमंत सिंह, प्रदीप राय, गोलक विहारी महतो, बद्री नारायण साहुआदि उपस्थित थे।