रेलवे का निजीकरण के खिलाफ मुरी स्टेशन के समक्ष विरोध प्रदर्शन

 


 सिल्ली


 



 


दिनांक 17 जुलाई 2020 को ही,आई,टी,यू , एवं झारखंड राज्य किसान सभा , नौजवान सभाद्वारा मुरी स्टेशन के समक्ष रेलवे निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया। रेलवे का निजीकरण बन्द करो, रेलवे देश की लाइफ लाइन है,इसका निजीकरण नहीं चलेगा, निजीकरण के वहाने देश की संपदा बेचना बंद करो, रेलवे निजीकरण का फैसला वापस लो,भेल,रेल,कोल, एयरपोर्ट बेचने वाली सरकार होश में आओ आदि नारे लग रहे थे। मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष सह अखिल भारतीय किसान कौंसिल सदस्य सुफल महतो ने कहा देश करोना महामारी लाकडाउन से त्रस्त है वहीं मोदी सरकार द्वारा रेलवे का निजीकरण के खिलाफ रेलवे मजदूरों, सीटू एवं किसान सभा, नौजवान सभा द्वारा ऐतिहासिक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया। निजीकरण का फैसला सरकार को वापस लेना ही होगा।इस अवसर पर अमर महली, संतोष कुम्हार, अरुण महतो, जितेंद्र महतो,दीपक सोनार, चितरंजन महतो,सशिशंकर, सदानंद सोनार, हेमंत सिंह, प्रदीप राय, गोलक विहारी महतो, बद्री नारायण साहुआदि उपस्थित थे।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र