उदयपुरवाटी के ग्राम पचलंगी में पानी भरा होने के कारण आम जन को भारी परेशानी समाधान नहीं हुआ तो 25 से रोड जाम की चेतावनी

उदयपुरवाटी में


 


   गांव पचलंगी में गांव की मुख्य सड़क सीकर से नीमकाथाना जाने वाली मेन रोड। *वार्ड नंबर* *17* में गोपीनाथजी जी के मंदिर से लेकर जांगिड़ कॉलोनी तक 24 घंटे पानी भरा रहता है *300* *fut tak* बिगर बरसात भी जहां अंबेडकर जी का मूर्ति विराजित है उसके सामने 24 घंटे पानी भरा रहता है। पंचायत समिति तक अवगत करवाया p w D तक अवगत करवाया. 


कल शाम को मक्खन 


 कुमावत ftमोटरसाइकिल से घर आ रहे थे पानी के अंदर फिसल जाने से गिर गए बाद में पास में खड़े लोगों ने उनको उठाया ऐसी घटना कई बार घट चुकी है फिर भी फिर भी प्रशासन आंख मिचोली खेल रहा है।


 प्रशासन अधिकारियों से बार-बार हमारा यही निवेदन है पानी का निकास करवाएं l 


 


 *ग्रामीणों ने किया विरोध* 


शिकायतकर्ता , *युवा टीम पचलंगी* समाजसेवी अशोक दास स्वामी, *मानव अधिकार की तहसील अध्यक्ष कृष्णा देवी वर्मा* रामपाल ढि॑डवाल , सीताराम कुमावत ,ग्यारसी लाल कुमावत, दिनेश कुमावत , ज्ञानचंद वर्मा, सिंबू जांगिड़, बंटी वर्मा, मनीष कुमावत, राम सिंह सैनी, निर्मल वर्मा, बाबूलाल वर्मा तीर्थ कुमार वर्मा ,विकास वर्मा अन्य ग्रामीण। 


 


Not-अगर *25 तारीख* तक इसका समाधान नहीं हुआ तो रोड जाम किया जाएगा ‌ ।


टिप्पणियाँ