सीकर - शहर के कल्याण सर्किल से ऑटो चालक वकार अहमद के साथ कल शुक्रवार एक मारपीट का मामला मामला सामने आया है ।
वकार अहमद जब झींगर गांव से सवारी छोड़कर वापस आ रहे थे तो रास्ते में कैंपर गाड़ी सवार दो लोगों ने वकार का ऑटो रुकवाया और जर्दा मांगा और बाद मे मारपीट करने लगे। वकार वहां से बचकर ऑटो लेकर आगे निकले गये लेकिन पीछे से कैंपर वाले वापस आकर वकार के साथ मारपीट करने लग।
वही वकार ने बताया कि इन लोगों ने जबरन नारे भी लगवाए।
पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन कर रही है वहीं आरोपी झिंगर छोटी निवासी शंभूदयाल और जगमालपुरा गांव के राजू को हिरासत में ले लिया है व उनसे कैंपर गाड़ी भी जप्त कर ली है।