बुजुर्ग मुस्लिम टैक्सी चालक की पिटाई  थाने में मामला दर्ज  


सीकर - शहर के कल्याण सर्किल से ऑटो चालक वकार अहमद के साथ कल शुक्रवार एक मारपीट का मामला मामला सामने आया है ।


वकार अहमद जब झींगर गांव से सवारी छोड़कर वापस आ रहे थे तो रास्ते में कैंपर गाड़ी सवार दो लोगों ने वकार का ऑटो रुकवाया और जर्दा मांगा और बाद मे मारपीट करने लगे। वकार वहां से बचकर ऑटो लेकर आगे निकले गये लेकिन पीछे से कैंपर वाले वापस आकर वकार के साथ मारपीट करने लग।


वही वकार ने बताया कि इन लोगों ने जबरन नारे भी लगवाए।


पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन कर रही है वहीं आरोपी झिंगर छोटी निवासी शंभूदयाल और जगमालपुरा गांव के राजू को हिरासत में ले लिया है व उनसे कैंपर गाड़ी भी जप्त कर ली है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र