किशनगढ़ रेनवाल शव मिलनेसे क्षेत्र में फैली सनसनी

किशनगढ़ रेनवाल शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी रेनवाल थाना अंतर्गत करणसर हरसौली रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 45 वर्षीय अधेड़ की मृत्यु हो गई इत्तला पर रेनवाल थाना पुलिस मय जाब्ते शव के पास पहुंची व शव को रेनवाल मोर्चरी में रखवाया शव देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि अधेड़ मानसिक विक्षपित था व वाहन के अचानक सामने आ जाने के कारण टक्कर लगने पर मृत्यु हुई है समाचार लिखे जाने तक अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी थी


टिप्पणियाँ