माकपा ने अंडरग्राउंड ब्रिज में जलजमाव कीचड़ का लिया जायजा।सुचनार्थ प्रकाशनार्थ, 08 अगस्त 2020
रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज में कीचड़ और जलजमाव, आवागमन बाधित।
रेलवे विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष।
माकपा ने अंडरग्राउंड ब्रिज में जलजमाव कीचड़ का लिया जायजा।
पानी कीचड़ की निकासी नहीं होने से जान जोखिम में डालकर रेल पटरी पार कर रहे हैं ग्रामीण : अयुब खान
संवेदक ने ब्रिज का निर्माण कार्य अधुरा कर छोड़ दिया है।
लातेहार। चंदवा। टोरी रेलखंड के परसाही के समीप 212 एलएचएस नंबर
की अंडरग्राउंड ब्रिज में कीचड़ जलजमाव हो जाने से करीब आधे दर्जन गांवों के ग्रामीणों को आने जाने में भारी कठीनाईयों का सामना करना पड़ा रहा है, ग्रामीणों की आग्रह पर माकपा के पूर्व जिला सचिव सह चतरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अयुब खान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी ने अंडरग्राउंड ब्रिज में कीचड़ जलजमाव का जायजा लिया, उन्होंने कहा है कि संवेदक ने ब्रिज का आधे अधूरे कार्य कर छोड़ दिया है, अंडरपास ब्रिज के सड़क की आगे तक पीसीसी ढ़लाई नहीं कर तथा जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से ही बरसात के मौसम में भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है, बारिश के कारण रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज में पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया है, बरसात से पूर्व इसे दुरुस्त नहीं कराकर रेलवे विभाग ने बड़ी लापरवाही बरती है, जब अंडरपास ब्रिज बना था तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन उस वक्त उन्होंने यह नहीं सोचा था कि रेलवे विभाग के लापरवाही के कारण आने वाले बरसात में उन्हें इतनी परेशानीयों का सामना करना होगा, अंडरग्राउंड ब्रिज में पानी को सोखने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है, पानी निकालने के लिए एक नाली बनाया गया है लेकिन वह अंडरपास सड़क से करीब चार फुट के उपर है, लगातार हो रही बारिश से अंडरपास ब्रिज में पानी कीचड़ रहने से अंडरपास ब्रिज की दीवारों में नमी आ गई है इससे किसी बड़े रेल हादसे का भय लोगों में ब्याप्त है, रेलवे विभाग ने छह माह पहले इस ब्रिज का निर्माण कराया था, यह पथ करीब छह गांव को मिलाता है, जिससे इलाके के आधे दर्जनों गांवों भंडारगढ़ा, महुआमिलान, मरमर, रक्शी, पिपराही, रोल, जमीरा, डुरू, देवनदिया, परसाही, पतराटोली, लोहसींगना और तुपी के सैकड़ों लोगों का प्रत्येक दिन गांव से शहर आना जाना इसी रास्ते से होता है, पैदल और साईकल से सफर करने वाले अंडरपास से न जाकर उपर के रेल पटरी से पास कर आना जाना कर रहे हैं, दो और चार पहिया वाहन चालकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कई मोटरसाइकिल चालक पानी कीचड़ में गिरकर चोटिल हो चुके हैं, पानी निकासी की व्यवस्था न होने और पथ की ढलाई आगे तक नहीं किए जाने से अंडरग्राउंड ब्रिज में जलजमाव हो रहा है तथा उपर से मिट्टी बहकर अंडरपास में आकर कीचड़ मे तब्दील हो जा रहा है, इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है और वे अपनी जान जोखिम में डालकर रास्ता तय करने को विवश हैं, इसमें वाहनों के फंसने से लोगों की जान जोखिम में पड़ गई, अंडर ब्रिज में करीब तीन फुट तक पानी भरा पड़ा है, रेलवे प्रबंधन द्वारा अंडरब्रिज में भरे पानी के निकासी की अबतक कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसके चलते लोगों में रेलवे विभाग के प्रति रोष देखा जा रहा है, माकपा और वार्ड सदस्य राजु कुमार साव, ग्रामीण मुन्ना गंझु, गोपी गंझु, राकेश गंझु, प्रदीप गंझु, पिंटु गंझु, प्रदीप कुमार साव प्रकाश साहु, ने इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उपायुक्त जिशान कमर एवं डीआरएम से इस समस्या से लोगों को तत्काल निजात दिलवाने की मांग की है।