राम के काज में शामिल हुई बांसवाड़ा के चित्रकार आशीष की रंगोली

 राम के काज में शामिल हुई बांसवाड़ा के चित्रकार आशीष की रंगोली 


देश के 1008 रंगोली कलासाधकों का रामलला को रंगोली के फूलों का हार अर्पित  


फोटो संलग्न


बांसवाड़ा, 4 अगस्त/राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर संस्कार भारती द्वारा देश के 1008 रंगोली कलासाधकों द्वारा तैयार की गई ‘रंगोली का हार भगवान राम को अर्पण’ किया जाएगा। इस 1008 रंगोली में बांसवाड़ा के ख्यातनाम चित्रकार आशीष शर्मा की रंगोली भी सम्मिलित की गई है। आशीष की रंगोली को स्थान प्राप्त होने पर क्षेत्र के कलासाधकों व रामभक्तों में हर्ष व्याप्त है। 


संस्कार भारती के चित्तौड़ प्रांत के मंत्री संगठन एवं रंगकर्मी सतीश आचार्य ने बताया कि संस्कार भारती द्वारा राम मंदिर भूमि पूजन के पावन दिवस 5 अगस्त के दिन संपूर्ण भारत के रंगोली कलासाधको द्वारा 1008 रंगोली का विडियो बनाकर ’रंगोली के फूलों का हार’ भगवान राम को अर्पण किया जा रहा है। इस रंगोली के फूलों के हार में बांसवाड़ा से चित्रकार व कार्टूनिस्ट आशीष शर्मा द्वारा पूर्व में भगवान राम पर बनाई गई विशाल रंगोली को भी सम्मिलित किया गया है। संस्कार भारती के माध्यम से बांसवाड़ा जिले को मिले इस गौरव के लिए संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है। आचार्य ने बताया कि 5 अगस्त को ‘रंगोली से बने हार’ को विडियो के माध्यम से आनलाइन मिडिया पर ’रामलला’ को अर्पण किया जाएगा। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र