>रींगस - श्रीमाधोपुर रेलवे लाइन पर बने भूमिगत मार्ग वर्षात के पानी से अवरूद्व , रेल प्रशासन की लापरवाही से आमजन परेसान

श्रीमाधोपुर ( सीकर )


 



----------------------------------------


जयपुर मण्डल रेल विभाग ने रेल लाइन पर आमजन के आने जाने के लिए भूमिगत मार्ग बनाने में करोड़ो रुपये खर्च किये लेकिन वर्षात के पानी की निकासी सही इन्तजाम नही किया I


   रींगस- श्रीमाधोपुर रेलवे मार्ग पर भूमिगत मार्ग स० 105 एवं 106 वर्षात के पानी से भरे हुये है


जिससे आवगमन अवरूद्व हो रहा है , आमजन परेसान हो रहा है रेल विभाग समस्या की और ध्यान नही दे रहा है , रेल प्रशासन से अपील है कि इस समस्या का स्थाई समाधान शिघ्र करवाया जावे |


टिप्पणियाँ