श्याम विहार 6 मैं रोड पर जगह-जगह गड्ढे आवागमन बाधित

जयपुर नांगल जैसा बोहरा की कॉलोनी श्याम विहार 6 में बरसात की वजह से सड़कों पर गड्ढे आवाहन बाधित हो गया है जिससे कॉलोनी वासियों का निकलना गड्ढा की वजह से भारी हो गया है जानकारी के अनुसार श्याम विहार 6 मैं बरसात के बजे से मेन सड़क पर जो अभी कच्ची पड़ी हुई है उस पर जगह-जगह सड़क में जगह छोड़ दी गई है तथा दो दो हाथ के गड्ढे हो चुके हैं जिससे कारण नागरिकों का सड़क से निकलना दुर्बल हो रहा है


टिप्पणियाँ