पौन करोड़ से अधिक लागत से तेलनी नदी पर बना पुल टूटने साथ घाटा क्षेत्र की तीन पंचायतों का सम्पर्क टूटा

कुशलगढ़ बांसवाड़ा से जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा


पौन करोड़ से अधिक लागत से तेलनी नदी पर बना पुल टूटने साथ घाटा क्षेत्र की तीन पंचायतों का सम्पर्क टूटा


बनने के बाद पहली बारिश में घटिया सामग्री से टूटे पुल को विभाग ने करवाया था दुरस्त


कुशलगढ़ उपखंड के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की जीवन रेखा कहीं जाने वाली क्षेत्र की तेलनी नदी पर पौन करोड़ से अधिक लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिन बनाया गया तीन ग्रामपंचायतों को जोड़ने के साथ कुशलगढ़ को बिजौरी मार्ग पेरणियादेंव के रास्ते जोड़ने वाला पुल गत दिनों हुई बारिश में धाराशाही होकर टूटने से क्षेत्र की शौभावटी,चौखवाडा,बिजौरी पंचायत के गांवों का सम्पर्क टूट चुका है जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने से क्षेत्रवासी परेशान हैं वहिं अधिकांश ग्रामीण और बच्चे जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं जिससे बड़े हादसे का अंदेशा बना हूआ है उक्त पुलिया करीब दस वर्ष पूर्व 81.40 लाख की लागत से बनाया गया जहां ठेकेदार ने मनमर्जी चलाकर उंचाई कम ली वहीं पुल की नींव निर्माण में भी घटिया सामग्री का उपयोग करने से बनने के पहले वर्ष में पहली बारिश में ही उक्त पुल टूटकर बह गया था जिसे विभाग ने दुरस्त करवाया था इसके बाद इस साल हुई बारिश में तेलनी नदी पर बना उक्त पुल पूरा बह चुका है और तीन पंचायतों का सम्पर्क आपस में टूटकर आवाजाही बंद है ।तीनों पंचायत क्षेत्र के सरपंचगण सहित ग्रामीणों ने तेलनी नदी पर टूटे पुल को ऊंचा उठाकर नये सिरे से बनाने की मांग की है ।


फोटो कुशलगढ़ उपखंड के घाटा क्षेत्र की तेलनी नदी पर बारिश में धाराशाही हुआ तीन पंचायत क्षेत्र को जोड़ने वाला पुल


टिप्पणियाँ