राशन डीलरों की मनमानी कार्ड धारक परेशान रसद विभाग नींद में

जयपुर शहर में सभी राशन दुकान द्वारा बारी बीपीएल कार्डधारक एपीएल सुरक्षा में चयनित कार्ड धारकों को राशन सामग्री मैं लीपापोती की जा रही है तथा राशन डीलरों द्वारा अपने आठ धर्मिता से अपनी मनमर्जी के अनुसार ही राशन का वितरण कर रहे हैं जिसके कारण कई कार्ड धारकों को एक राशन डीलर पर करीब 20:22 चक्कर लगाने के बाद राशन सामग्री उपलब्ध हो पा रही है तथा कई कार्ड धारकों को राशन सामग्री नहीं मिल पा रही है जिसके कारण कार्ड धारकों में राजस्थान सरकार के प्रति उदास उदासीनता नजर आ रही है अगर शीघ्र ही इस सिस्टम को सही नहीं किया गया तो कई कार्ड धारक का गुस्सा हॉट निकलेगा जिसके परिणाम भयंकर हो सकते हैं इस संबंध में रसद विभाग के परिवर्तन निरीक्षक से लेकर उच्च अधिकारी तक आंख बंद करके सो रहे हैं तथा इस और किसी का भी ध्यान नहीं है जिसके कारण कार्ड धारक काफी परेशान नजर आ रहे हैं


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र