वरिष्ठ प्रबंधक जीएल दायमा बैंक से सेवानिवृत्त...       35 साल के कार्यकाल में बैंक को पौध की तरह सींचते हुये देखे कई उतार-चढ़ाव... जीएल दायमा


          सीकर/भीलवाड़ा -बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक भीलवाड़ा के वरिष्ठ प्रबंधक जीएल दायमा के सेवानिवृत्ति पर सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए माला व साफा पहनाकर विदाई समारोह क्षेत्रीय कार्यालय भीलवाड़ा में आयोजित किया ! समारोह में भीलवाड़ा क्षेत्रीय प्रबंधक देवी सिंह मेड़तिया ने वरिष्ठ प्रबंधक जीएल दायमा की कार्यशैली की सराहना करते हुए बताया कि दायमा एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी है जो अपने कर्तव्य के प्रति पूरी निष्ठाभाव के साथ समर्पित होकर कार्य करते है तथा अपने सहयोगी कर्मचारियों अधिकारियों के किसी भी प्रकार की समस्या आने पर समाधान करवाने के लिये सदैव तत्पर रहते हैं ! वैश्विक महामारी कोविड़ 19 लॉक डाउन के दौरान भी जनता को बैंक संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी ! तथा बैंक संबंधित सभी लेनदेनो को सही समय पर पुरा करने के लिए समय समय पर जनता व अपने बेंक सहयोगीयो को प्रोत्साहीत व मार्गदर्शन करते रहे है ! बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा गांधीनगर के बैंक कर्मचारी व अधिकारियों ने भी माला,साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी!


   सेवानिवृत्ति विदाई समारोह मे अधिकारी व कर्मचारियों के सम्मान से अभिभूत होकर जीएल दायमा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने जो मान और सम्मान दिया है उसके लिए मे आपका हमेशा के लिए आभारी रहूंगा !


   वरिष्ठ प्रबंधक जीएल दायमा मुख्यतः सीकर जिले के बाय कस्बे के मूल निवासी है तथा 35 वर्षों से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अपनी सेवाएं दी है! 


         वरिष्ठ प्रबंधक जी एल दायमा ने बताया कि 35 वर्षों से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अपनी सेवाए देते हुये समय समय पर विद्यार्थी नौजवान किसान मजदूर सभी वर्गों का सही समय पर कार्य कर कई प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया !


  इस मौके पर नागोरी गार्डन बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक सेठी, रतन लाल खटीक ,महेंद्र शर्मा ,एमडी झवर सहीत विजेंद्र सिंह दायमा ,राज कुमार,विष्णु दायमा, विकास दायमा,भगवती देवी, किरण देवी दायमा,सरोज, सोना, पूजा दायमा परिवारजन भी मौजूद रहे !


    मंच का संचालन यज्ञ देव शर्मा ने किया !


टिप्पणियाँ