सज्जनगढ़ उपखंड क्षेत्र के कसारवाडी गांव में पंचाल समाज कुलभूषण सम्मान समारोह

 सज्जनगढ़-सज्जनगढ़ उपखंड क्षेत्र के कसारवाडी गांव में पंचाल समाज कुलभूषण सम्मान समारोह


एवं त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल की त्रीसिक बैठक का आयोजन दो सत्रों में किया गया किया गया कार्यक्रम में कोविड को मधे नजर रखते हुए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पालन किया गया, प्रथम सत्र पंचाल समाज कुलभूषण सम्मान समारोह एवं द्वितीय सत्र में त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल की त्रे मासिक बैठक बैठक, प्रथम सत्र के

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दिनेश जी पंचाल, अध्यक्ष पंचाल समाज त्रिपुरा सुंदरी मंडल ट्रस्ट, अध्यक्षता श्री गंगाराम जी पंचाल बिलोदा, अति विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र जी ,श्री नारायण जी, विकास मंच के अध्यक्ष श्री मदन जी, पंचाल समाज दाहोद जिले के अध्यक्ष श्री राजेश जी पंचाल महामंत्री श्री सुरेश जी पंचाल धूलजी भाई ,अंशुमाला पंचाल , प्रताप जी मुंगेड, विधायक श्रीमती रंमीला खड़िया आदि उपस्थित रहे सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, तत्पश्चात समस्त अतिथियों का पंचाल समाज डूंगरा छोटा द्वारा एवं विश्वकर्मा नवयुवक मंडल द्वारा समस्त मंचासीन अतिथियों एवं आगंतुक राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश से आगंतुक मेहमानों का भी माला साफा एवं मेमोरेंडम देखकर सभी का स्वागत किया गया, शब्द सुमन द्वारा स्वागत पंचाल समाज के संरक्षक श्री कांतिलाल जी पंचाल द्वारा किया गया, कार्यक्रम को दिनेश जी पंचांल, गंगाराम जी पंचाल एवं मदन जी, राजेश जी ,सुरेश जी मंचासीन अतिथियों ने संबोधित किया,, कार्यक्रम को सफल बनाने के पंचाल समाज डूंगरा छोटा एवं विश्वकर्मा नवयुवक मंडल के समस्त सदस्यों का अहम योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन श्री भरत जी पंचाल एवं आभार व्यक्त पंचाल समाज के अध्यक्ष संजय पंचाल द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र