ग्राम पंचायत न्यौराणा मे स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र मे 120 लोगों ने प्रथम वेक्सीनेशन का टीका लगाया गया

 ग्राम पंचायत न्यौराणा मे स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र मे 120  लोगों ने प्रथम वेक्सीनेशन का टीका लगाया गया


। टीकाकरण का प्रचार प्रसार के कारण गांव ढाणियों के लोगों ने बढ चढकर भाग लिया ।पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल मीणा के निर्देशन मे बी एल ओ शिशपाल सैनी ,लालचन्द मीणा,यादराम यादव ,सत्यनारायण मीणा ने स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों सीता देवी,सुभाष चन्द यादव,पूजा देवी,सुभाष चंद, महेश कुमार के साथ टीकाकरण मे सहयोग किया।विद्यालय के स्काउट प्रभारी शिशपाल सैनी के निर्देशन मे विद्यालय के स्काउट्स ने टीकाकरण मे सहयोग किया। कृषि पर्यवेक्षक विनोद कुमार जैफ ने लोगों को वाहन द्वारा केन्द्र तक पहुंचाने मे सहयोग किया ।इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा

टिप्पणियाँ