जयपुर। अखिल भारतवर्षीय दाहिमा (दाधीच) ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में जयपुर में त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि के देहोत्सर्ग(देहदान) दिवस की पूर्व संध्या पर सवाई मानसिंह मेडिकल काॅलेज के ऑडिटोरियम में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी नितेश दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धीरज सक्सेना(विभागाध्यक्ष, एनोटॉमी), डॉ. नित्या व्यास(विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी), डॉ. भावना शर्मा(न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. आर. डी. गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा(पूर्व IAS), जगदीश शर्मा(प्रबंध संपादक) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्याख्यान राजेन्द्र मोहन दाधीच द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में दाधीच समाज एवं अन्य समाज के 13 लोगो के द्वारा देहदान किया गया। कार्यक्रम आयोजक नंदनारायन मिश्र(शहर अध्यक्ष), देवकीनंदन शर्मा(ग्रामीण अध्यक्ष), गिरिजा शर्मा(महिला अध्यक्ष, शहर), अनुराधा शर्मा(ग्रामीण अध्यक्ष), सुबोध दाधीच(महामंत्री, महासभा), पं. विष्णु टोरडी(राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, युवा प्रकोष्ठ) ने मुख्य अतिथियों, देहदानियो एवं समाज बंधुओं का स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से देहदानी सीमा जोशी, सत्यनारायण लड्ढा, जमना देवी लड्ढा, सुधा दाधीच, महेश दाधीच, डालेंद्र तिवाड़ी, रामबाबू दाधीच, डॉ. नियति आहूजा, कविता दाधीच, विष्णु दाधीच आदि सहित देहदान किये गए।
देहोत्सर्ग पर देहदानियो ने किया देहदान