स्काउटिंग स्वावलंबन की पाठशाला है- यादव

 स्काउटिंग स्वावलंबन की पाठशाला है- यादव


     राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के त्तवावधान में 16 मार्च 2021 से द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी कमिश्नर पाटन श्री इन्द्राज यादव ने स्काउटिंग का अपने जीवन मे महत्व बताया तथा अपने विद्यार्थी जीवन की स्काउट गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि स्काउटिंग स्वालम्बन की पाठशाला है। आर पी श्री चरणजीत सिंह ने स्काउटिंग का वर्तमान परिपेक्ष्य में महत्व बताया ।शिविर संचालक श्री हजारी लाल देहरान ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे आंदोलन का ज्ञान ,प्राथमिक उपचार ,पायनरिंग, दिशा ज्ञान की जानकारी दी जायेगी। हर वर्ष की भांति बालेश्वर धाम को पालिथीन मुक्त किया जायेगा।इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिवशिशपाल सैनी,मुकेश सिंह तंवर, सुगाराम गुर्जर,महेश कुमार योगी,रघुनाथ सिंह शेखावत, रामनिवास यादव, दाताराम ब्रहमाणी,संयुक्त सचिव शारदा देवी,बृजमोहन मीणा,भागीरथ मल यादव आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ