आंनदपुरी क्षेत्र में टांसफार्मर चोरी के मामले में दुसरे आरोपी गिरफ्तार

 आंनदपुरी क्षेत्र में टांसफार्मर चोरी के मामले में दुसरे आरोपी गिरफ्तार

आनंदपुरी बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज रिपोर्ट राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरीथाना क्षेत्र में टांसफार्मर चोरी के एक मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें पिछले साल 1 सितंबर में रात को टांसफार्मर चोरी के केस में पुलिस ने शुक्रवार को फरार चल रहा दुसरे आरोपी बड़वी निवासी सुखराम भील को गिरफ्तार कर लिया। सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि डिस्काँम के जेईएन हरीश मीणा ने  रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 1 सितंबर रात को 12 बजे विभाग का 16केवीए टांसफार्मर तकनीक खराबी की वजह से सेरावाला में सबस्टेशन पर रखा हुआ था।मरम्मत के लिए साधन के अभाव में नहीं ले जा सके।जिसे रात को3-4 बदमाश उठाकर ले जाने लगें।पड़ोसी विनोद डामोर और सेमाला डामोर ने टांर्च की रोशनी से नजर आए।इस पर दोनोंके चिल्लाने पर2-3 भाग गए।एक ग्रामीणों की पकड़ में आ गया।पूछताछ में उसने अपना नाम सोहनलाल पटेल डोकर निवासी बताया।इस रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की अभियुक्त विजयपाल से टांसफार्मर उसका साथी बड़वी निवासी सुखराम भील फरार चल रहा था।जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

टिप्पणियाँ