ताल्लुका विधिक सेवा समिति की और से कुशलगढ़ रैन बसेरा मे महिला दिवस पर विधिक जानकारियां दी।

 बांसवाड़ा राजस्थान ब्यूरो जगदीश चावडा

जनतंत्र की आवाज

ताल्लुका विधिक सेवा समिति की और से कुशलगढ़ रैन बसेरा मे महिला दिवस पर विधिक जानकारियां दी।


राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांसवाड़ा के दिशा निर्देशानुसार अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर ताल्लुका विधिक सेवा समिति कुशलगढ़ की और से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ता मोहम्मदीराज बोहरा ने महिलाओं के कानूनी अधिकार,महिला संरक्षण अधिनियम एवं विधिक जानकारियां दी इस दौरान धरोहर सेवा संस्थान प्रभारी लीना ठाकुर सहित महिलाएं और छात्राएं मौजूद रहीं।उक्त जानकारी ताल्लुका विधिक सेवा समिति कुशलगढ़ सचिव विजय पणदा ने दी।

फोटो कुशलगढ़ रैन बसेरा में महिला दिवस पर विधिक जानकारी देते पैनल अधिवक्ता

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र