कोरोना काल में बंद हुई स्मार्ट क्लास सोमवार से यथावत शुरू

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

कुशलगढ़ के सबसे बड़े सीनीयर स्कुल में प्रोजेक्टर से स्मार्ट क्लासेज की शुरुआत

कोरोना काल में बंद हुई स्मार्ट क्लास सोमवार से यथावत शुरू




9 से 12 की कक्षा के 600 से अधिक छात्र छात्राएं हो रहे लाभांवित

बांसवाड़ा जिले के सूदूर कुशलगढ़ कस्बे थांदला मार्ग स्थित उपखंड के सबसे बड़े राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत साल कोरोना काल में बंद हुई स्मार्ट क्लासेज सोमवार से एक बार फिर से शुरू कर दी गई है जहां कक्षा 9 से 12 तक के नियमित रूप से अध्ययन रत 600 से अधिक छात्र छात्राएं को प्रोजेक्टर से माध्यम से कालांश अनुसार संबंधित विषयाध्यापकों द्वारा स्मार्ट क्लास के जरिए अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है ।संस्था प्रधान भीमजी भाई सुरावत के अनुसार सबसे बड़े सरकारी सीनियर सर्कुलर में विषयाध्यापकों सहित शिक्षकों की कमी है ऐसे में एक बार फिर से शुरू हूई स्मार्ट क्लासेज में छात्र छात्राएं भी रूचि दिखाते हुए पढ़ाई कर रहे हैं जिसमें प्रमुख विषय गणित,विज्ञान, अंग्रेजी सहित सामान्य विषयों का अध्यापन कार्य शिक्षकों द्वारा करवाया जा रहा है आने वाले दिनों में समय सारणी बनाकर नियमित और नियमानुसार छात्र छात्राओं को स्मार्ट क्लासेज का पूरा लाभ दिया जाएगा यहां बता दें कि कक्षा एक से बारहवीं तक 800 के करीब बच्चों का नामांकन होकर नियमानुसार स्कुल का संचालन हो रहा है।

फोटो विडियो 

कुशलगढ़ सरकारी सीनियर स्कुल में सोमवार से एक बार पुनः शुरु हुई स्मार्ट क्लास में अध्ययन करते छात्र छात्राएं

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र