भवानपुरा में पंचायत भवन का किया उद्घाटन कार्यक्रम-16माह पहले नवसृजित पंचायत का विधायक मालवीया ने फीटा काटा

 भवानपुरा में पंचायत भवन का किया उद्घाटन

कार्यक्रम-16माह पहले नवसृजित पंचायत का विधायक मालवीया ने फीटा काटा


आनंदपुरी पंचायत समिति के भवानपुरा पंचायत में शनिवार को नवीन पंचायत भवन उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि विधायक बागीदौरा महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ,अध्यक्षता जिला प्रमुख रेशम मालवीया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रधान हरिशंकर देवतरा, उप प्रधान प्रेमप्रताप सिंह मालवीया,सरपंच हवजी मालवीया मोजूद रहे। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का माला पहनाकर तथा साफा बांधकर स्वागत किया गया।उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चांदमल जैन, पूर्ण प्रधान सुभाष तम्बोलिया,एसडीएम रामचन्द्र खटीक, विकास अधिकारी चांदमल सोपाग कामटे, बागीदौरा प्रधान सुभाष खराड़ी,रविन्द्र पारगी, मोहनलाल ताबियार,पूर्व प्रधान वेलजी भाई, पंचायत समिति सदस्य धुलजी यादव ,समस्त सरपंच, वार्ड पंच ,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मोजूद रहे।उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 1264 नवसृजित ग्राम पंचायतों का गठन 16नवंबर2019 को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।ग्राम पंचायत भवानपुरा बागीदौरा विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया का पैतृक गांव भी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र