पहली लहर का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में मिले 17,206 केस


राजस्थान के प्रमुख शहरों में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार खराब हो रही है। जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर हर जगह हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कोरोना की जब पहली लहर यानी पिछले साल नवंबर में सबसे ज्यादा 71 हजार 130 संक्रमित सामने आए थे। इस साल दूसरी लहर अप्रैल में तेज हुई और 17 दिन के भीतर ही 71 हजार 206 केस आ गए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज (रविवार) कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उसके बाद देर शाम ओपन बैठक बुलाई है, जिसमें लॉकडाउन के बढ़ाने पर निर्णय किया जा सकता है।

जयपुर की बात करें तो RUHS में 800 से अधिक बेड फुल हो चुके हैं। अस्पतालों में बेड फुल होते देख कोटा के कलेक्टर ने हॉस्टल, धर्मशालाओं में इंतजाम के निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र