बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर 36 कौम के हितेशी रहें हैं और हमेशा रहेंगे ---- नीरज डांगी

 बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर 36 कौम के हितेशी रहें हैं और हमेशा रहेंगे ---- नीरज डांगी





आबूरोड! डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति तहसील आबूरोड द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर जी की 130 वी जयंती बड़े धूमधाम से अंबेडकर चौक मानपुर आबू आबूरोड मनाई गई सर्वप्रथम राज्यसभा सांसद निरजी डांगी द्वारा बाबा साहब को माल्यार्पण करके जय भीम का केक काटकर एवं भीम ध्वजारोहण किया गया अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में आज आबूरोड तहसील के बहुजन समाज के युवा महिला एवं बाबा साहब के अनुयायी उपस्थित रहे अंबेडकर सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष गणपत मेघवाल ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को साफा एवं माला पहना कर स्वागत किया इस अवसर पर अंबेडकर सेवा समिति आबूरोड एवं पिंडवाड़ा तहसील के पदाधिकारी उपस्थित पूर्व विधायक लालाराम गरासिया सरपंच ललिता गरासिया सरपंच लीला गरासिया अंबेडकर सेवा समिति के तहसील महामंत्री राजेंद्र परमार रमेश चंद बेरवा कैलाश डाँगी सुसेन तिरपुडे भंवर परमार रविंद्र परिहार राजू परमार राजू राठौड़ रतन रोहित जगदीश परमार राज लाठी दिनेश परमार दीपेश गोयल गंगाराम धर्मेश बराड़ा नारायण सोनल नवीन सांखला कपुरचंद भैरूलाल गोयल भैरूलाल बैरवा उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ