हसामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया कोरोना वैक्सीन
पाटन (सीमा सैनी):- निकटवर्ती ग्राम हसामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 45 व अधिक आयु के 30 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग की एएनएम सुमन के द्वारा लगाया गया ।बीएलओ नीलकमल स्वामी ने बताया की आज कबीर आश्रम के संत श्री रामधनी दास महाराज एवं बोपिया आश्रम के संत श्री भरत नाथ महाराज ने भी आज कोरोना का टीका लगवाया । इस दौरान सचिन कुमार भारती ,नागरमल यादव व विक्रम योगी ने घर-घर जाकर जागरूकता उत्पन्न करने का कार्य किया। रजिस्ट्रेशन का कार्य दीपक आर्य द्वारा किया गया।