भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मण्ड़ल व आशापुरा माता मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में पार्टी का स्थापना दिवस
प्रभु की बगिया में भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवी शंकर जी भूतड़ा के मुख्य आतिथ्य में व महाराणा प्रताप मण्ड़ल अध्यक्ष नरेश जी मित्तल व आशापुरा माता मण्डल अध्यक्ष रामावतार लाटा की अध्यक्षता में मनाया गया।
आईटीसेल के एडवोकेट जितेन्द्र ठठेरा ने बताया कि कार्यक्रम में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का स्थापना दिवस पर लाइव उद्बोधन सुना। जिसमें उन्होंने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं से अपने उदबोधन में कहा कि देश मे वर्तमान परिस्थिति में चल रहे विपक्षी साजिशों को समझना होगा और इनके काल्पनिक डर भय और भ्रम के माहौल से देश की जनता को समझाना और बताना पड़ेगा, साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता आत्मनिर्भर भारत, अंत्योदय, राष्ट्रवाद विषयों पर आगे बढ़कर देश और देश की जनता के लिए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु संकल्प से सिद्धि तक पहुचना है। बाद में जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि 42वे बीजेपी स्थापना दिवस पर पार्टी के महापुरुषों को नमन किया और इनके कार्यों को याद किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पवन जैन, मण्डल महामंत्री सन्तोष जाग्रत, सत्येन्द्र यादव, नवलकिशोर मुरारका, प्रेमनारायण तोलानी, उपाध्यक्ष राकेश नरुका, अमरचन्द साँखला, दिलीप बाबेल, जितेन्द्र कांवड़िया, एडवोकेट विजय दगदी, मंत्री महेश चितलांगीया, बृजकिशोर शर्मा, बाबूलाल चोहान, पार्षद रवि चोहान, सुनिता भाटी, मुन्नीदेवी, मन्जु गहलोत, दिनेश भाटी, दिपक चौहान, राज सांखला, संजय चिण्डालिया, दिलीप दगदी, दिलीप शर्मा, जीतेन्द्र जांगिड, राज जांगिड, रणवीर सिंह, मनीष बंसल, शिव सामरिया, रामेश्वर गहलोत, कन्हैयालाल साहू, पप्पू पण्डित, सज्जनसिंह चौहान, प्रकाश माली, शरद खण्डेलवाल, अभिषेक नाहटा, शिवचन्द्र लढा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।