लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित

 🌹🌹 लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित


🌹🌹 ग्राम मोरीजा की पहाड़ी पर स्थित कालिका माता मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के द्वारा लगवाई गई  आरामदायक सीमेंटेड कुर्सियों का लोकार्पण श्री सागर पुरी जी महाराज ( दत्तात्रेय आश्रम गोल्याला, )सरपंच मंगल चंद सैनी के  सानिध्य में किया गया l ठा जीतेन्द्र सिंह एवं बसंत कुमार लालाणी ने बताया कि ठिकाना मोरीजा ,ताराचंद जांगिड़, मुकेश कुमार सोनी, घासी लाल अग्रवाल, अशोक कुमार जांगिड़, रामकिशोर मोदी, शर्मा भारत गैस एजेंसी, डॉक्टर महेश एरण, लक्ष्मी गृह संग्रह, विष्णु शंकर लालाणी, विष्णु शंकर झालानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, शिवदयाल लालानी, कान्ति प्रसाद जोशी ने ये कुर्सियां श्रद्धालुओं के आराम से बैठने के लिए माता के दरबार मे भेंट की l महाराज श्री ने इस नेक कार्य के लिए सभी को आशीर्वाद दिया और आगे भी ऐसे रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया l सरपंच श्री सैनी ने तन मन और धन से माता के दरबार मे सहयोग करने वाले सभी भक्तो का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया एवं आगे भी ऐसे कार्य मे पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया l सभी ने मिलकर पक्षियों के लिए परिंडे लगाये l कार्यक्रम संचालन सुदर्शन शर्मा ने किया एवं भुवनेश तिवाड़ी, वैद्य पवन तिवाड़ी, डॉ विनोद एरन, सुरेश सैनी, अनुज आत्रेय, कमलेश संत, मालीराम यादव, कालूराम गुर्जर,योगाचार्य महेश कुमार, महेंद्र लालाणी, रमेश शर्मा, मनोज मीणा,विकास शर्मा,सुशील अग्रवाल,बजरंग अग्रवाल दिनेश सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें l

टिप्पणियाँ