अंबेडकर सेवा समिति ने दिया ज्ञापन आदिवासी बालिका का शव मिला पेड़ पर

 अंबेडकर सेवा समिति ने दिया ज्ञापन आदिवासी बालिका का शव मिला पेड़ पर


✍️ दिनेश मेघवाल

आबूरोड! डां अंबेडकर सेवा समिती के तहसील अध्यक्ष गणपत मेघवाल कि अध्यक्षता में आबुरोड तहसीलदार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया जिसमें होली के दिन गांव आमली तहसील पिंडवाड़ा के आदिवासी बालिका गंगी गरासिया की  हत्या कर शव पेड के लटकाया गया था जिसकी रिपोर्ट पिंडवाड़ा थाने में दी गई है लेकिन अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसको लेकर बहुजन समाज में रोष है सभी एससी एसटी समाज ने मांग की है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो सिरोही जिले का एसटी एससी समाज उग्र आंदोलन करेगा ज्ञापन उस वक्त अंबेडकर सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेशचंद बैरवा नवीन सांखला मुकेश जीनगर जितेंद्र चौधरी राज लाठी रमेशचंद परिहार तोलाराम मेघवाल भगारामजी गरासिया वजाराम  गरासिया सरपंच ललीता गरासिया सरपंच लीला गरासिया अजय कुमार आदी उपस्थित रहे!

टिप्पणियाँ