पाटन थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित ब्लास्टींग का कारोबारछोटी सरवा में इडी से हुआ धमाका तो मचा हड़कंप

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

पाटन थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित ब्लास्टींग का कारोबार

चार बड़े कस्बो मे कभी भी बड़े हादसे का है अंदेशा

छोटी सरवा में इडी से हुआ धमाका तो मचा हड़कंप


बांसवाड़ा जिले के एमपी सीमावर्ती पुलिस थाना पाटन क्षेत्र में छोटी सरवा कस्बे में गत एक माह में लगातार एक ही व्यक्ति के रिहायशी मकान और किराए के क्लीनीक में एकाएक धमाके होने का मामला सामने आया है ऐसे में जनतंत्र की आवाज ने मामले की तह तक जाने का प्रयास किया तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये है यहां बता दें कि करीब डेढ़ दर्जन ग्रामपंचायतों सहित चार बड़े कस्बे बड़ी सरवा,पाटन,छोटी सरवा और मोहकमपुरा आते हैं वहिं 84 राजस्व गांवों वाले इलाके की जनसंख्या भी पचास हजार से अधिक है ऐसे में चार बड़े कस्बे बंधी बस्ती होकर पिछले एक माह में छोटी सरवा में ब्लास्टींग में उपयोग आने वाली बारूद से बनी इडी राड से धमाके हुए हैं जानकारी अनुसार नसीमुद्दीन सिद्दीकी नामक व्यक्ति लंबे समय से छोटी सरवा में रहकर अपना प्रायवेट क्लीनीक चलाता है जिसके छोटी सरवा स्थित रिहायशी मकान में धमाका होने से मकान की छत उड़ने के साथ ही काफी नुकसान हुआ था वहिं इसी व्यक्ति के भैरुखाली अस्पताल मार्ग पर एक निजी मकान में किराए से चलने वाले बंद क्लीनीक में गुरुवार रात दस बजे करीब हुए धमाके है हड़कंप मच गया वहिं पुलिस भी मौकै पर पहुंची जानकार सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि पाटन थाना इलाके में लंबे समय से अवैध तरीके से कुंए और पत्थर खदानों में ब्लास्टिंग का कारोबार संचालित है जहां भीलवाड़ा, राजसमंद,नागौर सहित राजस्थान के अंन्य शहरों से ब्लास्टिंग टैक्टर लेकर कारोबारी बड़ी सरवा,पाटन,छोटी सरवा , मोहकमपुरा में किराए से रहते हैं जहां ब्लास्टिंग में इडी राड का प्रयोग किया जाता है तथा जिस स्थानों पर ये किरायेदार रहते हैं उन्हीं मकानों में ये धमाके का सारा सामान रखते हैं वहिं इन ब्लास्टिंग संचालको और टैक्टर धारी लोगों को इडी राड सहित अन्य सामग्री की सप्लाई अवैध तरीके से एमपी से होती है ऐसे में पाटन थाना क्षेत्र में छोटी सरवा में एक ही व्यक्ति के मकान और क्लीनीक में एक माह में लगातार दो बार हो चुके धमाके को हल्के में लेना कभी भी भारी पड़ सकता है तथा कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है ऐसे में पाटन पुलिस भी इस मामले में पूरी तहकीकात कर जानकारी जुटाने में लगी है बताया जा रहा है कि पाटन थाना इलाके में एक दर्जन के करीब ब्लास्टिंग टैक्टर की जरिये लोग इस कारोबार मे जूडे है ऐसे में क्षेत्र में समय बेसमय किसी बड़ी घटना या दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।

फोटौ पाटन थाना क्षेत्र के छोटी सरवा में गुरुवार रात को इडी राड से हुए धमाके के बाद मौके पर जमा न ग्रामीण

टिप्पणियाँ