रात्रि आठ बजे से बाजार होंगे बंद अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन लगाने पर चर्चा

 रात्रि आठ बजे से बाजार होंगे बंद अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन लगाने पर चर्चा 


✍️ दिनेश मेघवाल

आबूरोड! तहसील कार्यालय में तहसीलदार रामस्वरूप जोहर की अध्यक्षता में शहर के व्यापारी बंधुओं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें तहसीलदार रामस्वरूप जोहर ने व्यापारियों से इस महामारी में सहयोग करने की अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन लगाने की अपील करी तहसीलदार जोहर ने जिला प्रशासन की ओर से आज से रात्रि 8:00 बजे बंद होने की जानकारी दी इस पर व्यापारियों ने इसे 9:00 बजे करने की अपील करी जिस पर तहसीलदार ने उच्चस्तरीय निर्णय होने का हवाला दिया इस अवसर पर राज्य सरकार की भावना के अनुरूप वैक्सीनेशन वार्ड वाइज कैंप लगाकर कराने को लेकर भी चर्चा की गई सभी उपस्थित व्यापारियों ने सुझाव दिया कि एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाए जिसमें जनप्रतिनिधि व्यापार मंडल सामाजिक संगठन सभी समाज धर्मों के लोगों को आमंत्रित किया जाए जिससे इस वैक्सीन अभियान को गति मिल सके इस अवसर पर व्यापार मंडल के सागर अग्रवाल दिनेश गर्ग महेश राठी रमेश वैष्णव शैलेश ओरिया संजय मित्तल मनीष जैन नगर अध्यक्ष अमित जोशी श्रमिक यूनियन के जेपी सिंह सहित शहर वासी उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र