बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो
युवाओं ने दिखाई समझदारी*- *एबीवीपी के जिला जनजाति प्रमुख बांसवाड़ा कान्तिलाल गरासिया निवासी सारण ने अपने स्वयं की शादी के कार्यक्रम को किया निरस्त जिसमें 3 मई को शादी होनी थी कान्तिलाल गरासिया ने बताया है की कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचने एवं अन्य लोगों को इससे बचाने हेतू युवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागृति लाकर शादियों को निरस्त करने की अपील की जान है तो जहान है के निमित्त लोगों को शादी निरस्त कर समाज में अपनी समझदारी दिखाई जिससे कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचा जा सके ।/