बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा
रक्तदान करके सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की
कुशलगढ़ निवासी इमरान शेरानी ने
मुस्लिम युवा ने किया ग्रामीण भाई के लिए रक्तदान
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा था जिसमें लिखा हुआ था कि कुशलगढ़ निवासी अखेपुर गांव का राहुल की हालत गंभीर है एवं उसे रक्त की जरूरत है उसका ऑपरेशन होने वाला है कोई भाई रक्तदान देना चाहे तो संपर्क करें एवं उस भाई को जीवनदान दे बता दें कि अखेपुर निवासी राहुल पिताजी का नाम मान सिंह डामोर को आंतों की बीमारी के कारण सर्जरी करानी थी उसकी हालत गंभीर थी डॉक्टर साहब ने परिवार जनों को बताया कि सर्जरी करने से पहले इसको खुन की जरूरत पड़ेगी इसलिए आपको रक्त की व्यवस्था पहले करनी होगी
किसी युवा साथी ने सोशल मीडिया पर
रक्तदान जीवनदान को लेकर कुशला भील संगठन ग्रुप में मैसेज फारवर्ड किया इस मैसेज को देख कर इमरान भाई शेरानी एक दम से तैयार हो गये एक तो इनका रोजा चल रहा था फिर भी उस भाई की जिंदगी बचाने के लिए मुस्लिम भाई आगे आया शेरानी को यह पूछा गया कि आपके तो रोजा चल रहा है आपको काफी तकलीफ होगी आप खाली पेट कैसे रक्तदान कर सकते हो इस पर मुस्लिम भाई ने यह जवाब दिया कि किसी की जिंदगी को बचाना सबसे बड़ा धर्म है यदि मेरे कारण किसी भाई की जिंदगी को जीवनदान मिलता है तो मुझसे इससे बड़ा नेक काम क्या होगा
और वह तत्काल तैयार हो गए एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा में जाकर रक्तदान किया एवं इस भाई ने सामाजिक समरसता का मैसेज हमारे क्षेत्र को दिया है
राहुल के परिजनों ने शेरानी को धन्यवाद दिया एवं आशीर्वाद दिया वहि कुशला भील संगठन के संस्थापक और राजस्थान आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट महेश कटारा ने भी शेरानी के जज्बे को सलाम करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।