गाइडलाइन की उड़ाई जा रही है धज्जियां किराना व सब्जी दुकानों में लोगों की भारी भीड़

 गाइडलाइन की उड़ाई जा रही है धज्जियां किराना व सब्जी दुकानों में लोगों की भारी भीड़


/दिनेश मेघवाल*

सिरोही/आबूरोड! माउंटआबू के सदर बाजार मैं किराना और सब्जी ठेलो की दुकानों पर लोगों की सुबह-सुबह दिख रही है भारी भीड़ एक तरफ कोरोना महामारी चल रही है इसको देख कर राजस्थान सरकार ने राजस्थान में कर्फ्यू लगाया गया है l

लेकिन गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग है और ना ही दो गज की दूरी बनाई जा रही है ज्यादातर देखा जाए तो लोगों की भीड़ सब्जी और किराना की दुकानों में ही ज्यादातर देखने को मिल रही है देश में बढ़ता जा रहा है कोरोनावायरस का ग्राफ लगातार मौतें भी होती जा रही है लेकिन अभी तक लोग जागरुक नहीं हुए हैं प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि घर पर रहे बिना मास्क बाहर ना जाए पुलिस प्रशासन भी हर चौराहे पर मुस्तैद नजर आ रही है लेकिन प्रशासन द्वारा दुकानों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा जिस कारण लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग रखकर सामान दिया जा रहा है ऐसा ही चलता रहा तो करोना के केस बढ़ते ही रहेंगे l

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र