अखिल भारतीय आदिवासी परिषद के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

 अखिल भारतीय आदिवासी परिषद के  पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन


✍️ दिनेश मेघवाल

आबूरोड! अखिल भारतीय आदिवासी परिषद के प्रदेश सचिव ललिता गरासिया के अध्यक्षता में आबूरोड तहसीलदार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया उसमे बताया कि होली के दिन गांव आमली तहसील पिंडवाड़ा आदिवासी बालिका गंगी गरासिया की हत्या करके शव पेड़ से लटकाया गया था जिसको लेकर रिपोर्ट पिंडवाड़ा थाने में दे दी गई थी लेकिन अभी तक हत्यारों को पकड़ा नहीं गया है जिसमें एसटी एससी समाज में भारी रोष है अखिल भारतीय आदिवासी परिषद ने मांग की है कि हत्यारों को बहुत जल्दी गिरफ्तार करके कठोर से कठोर सजा नहीं दी जाती है तो आने वाले समय में एसटी समाज सिरोही जिले मै उग्र कर आंदोलन करेगा जिसका खामियाजा सिरोही जिले के प्रशासन को भुगतना पड़ेगा साथ ही सरपंच लीला गरासिया सीमा गरासिया मनु गरासिया संगीता गरासिया इंदिरा गरासिया धूनी गरासिया काली गरासिया काली गरासिया हंजा गरासिया भगाराम गरासिया वजाराम गरासिया उपस्थित रहे!

टिप्पणियाँ