सासंद डांगी ने विश्वगुरु महामंडलेश्वर महेश्वरानंद महाराज से अध्यात्मिक मुलाकात कर लिया आशीर्वाद
✍️ दिनेश मेघवाल
आबूरोड! राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने आज विश्वगुरु महामंडलेश्वर महेश्वरानंद महाराज से अध्यात्मिक मुलाकात कर विश्व शान्ति पर चर्चा करी इस अवसर पर स्मृति चिन्ह शॉल व माला भेंट कर अनुग्रहित किया प्रदेश कांग्रेस सदस्य अमित जोशी ने बताया कि इस के पश्चात विश्वगुरु महामंडलेश्वर महेश्वरानंद महाराज ने डांगी के जयपुर स्थित निवास पर पहुंच कर समस्त परिवारजन को अपना शुभाशिर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर डांगी की माताजी ओर परिवारजन भी उपस्थित थे।