रींगस में सीकर जिला तैराकी संघ के चुनाव संपन्न*

 *रींगस में सीकर जिला तैराकी संघ के चुनाव संपन्न*


 राजस्थान राज्य तैराकी संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को रींगस के एक निजी महाविद्यालय के सभागार में निर्विरोध संपन्न हुए ।


तेराकी संघ  के प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया की सीकर जिला तैराकी संघ का संरक्षक पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया को

केशवानंद शिक्षण संस्थान के निदेशक रामनिवास ढाका को अध्यक्ष 

राम सिंह का सामोता को सचिव  

 हरि सिंह निठारवाल को कोषाध्यक्ष ।

 उपाध्यक्ष पद पर रींगस नगर पालिका के पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत श्रीमती सू प्यार कवर श्रीमती गायत्री कड़वासरा रिछपाल सिंह बेनीवाल संजीव कुलहरी तथा आनंद सिंह रोहिल्ला को बनाया गया।

 प्रकाश सामोता  दीपेंद्र बेनीवाल जितेंद्र सिंह सामोता  आदि को भी अहम जिम्मेदारी कार्यकारिणी में दी गई।


 इस मौके पर राज्य तैराकी संघ के प्रदेश सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान संघ के पर्यवेक्षक रणवीर सिंह जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के पर्यवेक्षक झाबर सिंह घायल  चुनाव अधिकारी राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे ।

चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बतौर संरक्षक बधाई दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र