पाटन थाना क्षेत्र सुरवन में गरीब के आशियाना स्वाहा ढाई लाख से अधिक का नुक़सान



 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

पाटन थाना क्षेत्र सुरवन में गरीब के आशियाना स्वाहा

ढाई लाख से अधिक का नुक़सान

दमकल पहुंचा कुशलगढ़ से

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के कुशलगढ़ उपखंड के नान कमांड घाटा क्षेत्र इलाके में सातलिया पंचायत के सुरवन गांव में एक गरीब आदिवासी का आशियाना स्वाहा हो गया सातलिया सरपंच जिथिंग भाई डामोर ने बताया कि सुरवन निवासी सुखलाल के रिहायशी मकान में सोमवार को अचानक आग‌ लगने से गरीब का घर बेघर हो गया । डामोर ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर के बाद की बताई जा रही है ऐसै में एकाएक आग लगने से सुखलाल का मकान जलने लगा जहा आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा दमकल नगरपालिका कुशलगढ़ को सूचना देने पर मौके से पहूंचने से पहले रिहायशी मकान जलकर राख हो गया और करीब ढाई लाख से अधिक का नूकसान हुआ सरपंच जिथिंग भाई नै बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना बताया गया लेकिन गरीब का आशियाना उजड़ गया।

फोटो विडियो

पाटन थाना सुरवन गांव में गरीब का आशियाना स्वाहा

टिप्पणियाँ