पाटन थानाधिकारी ने छोटी सरवा में एडवायजरी पालन दिशा निर्देश को लेकर बैठक ली

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

पाटन थानाधिकारी ने छोटी सरवा में एडवायजरी पालन दिशा निर्देश को लेकर बैठक ली


राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सोशल डिस्टेंस के साथ हुई बैठक में लाक डाउन एडवायजरी का पालन करने और करानै की अपील

कुशलगढ़ उपखंड की छोटी सरवा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में शनिवार को पाटन थानाधिकारी सुभाषचंद्र परमार ने जागरूकगण और जनप्रतिनिधियों सहित कार्मिकों की बैठक में 10 मई से 24 मई तक कोरोनावायरस संक्रमण महामारी चैन को तोड़ने की दिशा में सरकार और शासन प्रशासन की और से जारी एडवाइजरी नियम पालन को लेकर नियमों से अवगत कराते हूए लाकडाउन समय में घर से बाहर नहीं निकलने, अनावश्यक घुमने पर कारवाई के साथ 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करने ,अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने , नियमानुसार परचून दुकानें खोलने ,भीड़भाड़ नहीं करने,मास्क लगाने सहित क्षेत्र में चोरी छिपे होने वाले शादी या अन्य समारोह की तत्परता से सूचना देने सहित एडवायजरी का पालन करने और कराने की अपील की इस दौरान थाना द्वितीय अधिकारी अमरसिंह,सरपंच विजय कुमार,ग्राम विकास अधिकारी पवन निगम सहित वार्डपंच और आंगनबाड़ी कार्मिक मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ