मनसा के पहाड़ों में बंदरों व पक्षीयो सैवार्थ आगे आए वन्य जीव प्रेमी
पचलंगी -मनकणास खोह स्थित मनसा माता मंदिर में इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं मनसा माता के श्रद्धालु नहीं आने के कारण बंदरों और पक्षीयो खाने की समस्या तो देखते हुए सोमवार को मनसा माता सेवा समिति सौजन्य से इनको चने केला दाना रोटी बिस्कुट अन्य खाद्य सामग्री डाली गई समिति के अनिल गोयल पचलंगी ने जानकारी दी समिति के सदस्यों द्वारा मनसा माता मंदिर परिसर में वन्यजीवों की सेवा लगातार जारी है