महामारी से मुकाबला करना ही होगा।

 *महामारी से मुकाबला करना ही होगा।


*


आज दिनांक 10/05/2021 को ग्राम पंचायत डोकन में  पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान नवीन टाँक  (peeo )की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें  सर्वे में लगे हुए blo और आंगनबाड़ी के कार्मिक उपस्थित हुए । जिनको सर्वे के सम्बंध में निर्देश दिए गए साथ ही बीमार लोगो पर नज़र रखने और बीमार लोगो तक अति शीघ्र दवा पहुंचाई जाने निर्देश दिए गए मीटिंग में हॉस्पिटल की तरफ से एनम, श्रीमती ललिता देवी उपस्थित हुई तथा कुछ दवाइयों के पैकेट भी वितरण किए गए । इसी बीच सरपंच प्रतिनिधि श्री बलराम गिराटी , उत्तम जी शर्मा अध्यापक , देवेंद्र जी मेहरड़ा  अध्यापक ,शीशपाल जी सैनी अध्यापक,राजेश जी पटवारी , राजेश जी  ग्राम सेवक तथा समाज सेवक अश्वनी भारद्वाज वीर वीरांगना पत्रकार और गांव के गणमान्य लोगों के सहयोग से मास्क खरीदे गए और डोकन स्टैंड पर मास्क बाँटे गए । कुछ वाहन चालक जो मास्क नहीं लगाए हुए थे उनको रुकवा कर मास्क लगवाए और भविष्य में महामारी के दौरान सदैव मास्क लगाने का निवेदन किया ।


*आओ कुछ दिन के लिए घर ही रहे।*

*महामारी को हराएं।*

*बाहर जाएं तो मांस अवश्य लगाएं।*

*किसी भी वस्तु को छूने के बाद साबुन से हाथ धोने या सैनिटाइजर करें।*

टिप्पणियाँ