जयपुर जिले की 22 पंचायत समितियों के 446 वार्डों के लिए 1242 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में होंगे शामिल - 191 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

 जयपुर जिले की 22 पंचायत समितियों के 446 वार्डों के लिए 1242 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में होंगे शामिल

- 191 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

जयपुर, 18 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि बुधवार को 191 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद जयपुर जिले की 22 पंचायत समितियों के 446 वार्ड में सदस्यों के निर्वाचन के लिए कुल 1242 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे। आंधी, बस्सी, सांभर और विराटनगर पंचायत समिति के एक-एक वार्ड में अभ्यर्थी निर्विरोध रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नेहरा ने बताया कि आमेर के 23 वार्डो के लिए 65, आंधी के 19 वार्डाें के लिए 43, बस्सी के 27 वार्डों के लिए 80, चाकसू के 15 वार्डोें के लिए 37, दूदू के 15 वाडों के लिए 40, गोविन्दगढ के 31 वार्डों के लिए 89, जालसू के 25 वार्डों के लिए 76, जमवारामगढ के 27 वार्डोें के लिए 67, झोटवाड़ा के 17 वार्डों के लिए 43, किषनगढ रेनवाल के 19 वार्डों के लिए 46, माधोराजपुरा के 15 वार्डोें के लिए 44, पावटा के 23 वार्डों के लिए 64, फागी के 15 वार्डों के लिए 35, सांभरलेक के 19 वार्डों के लिए 49, तूंगा के 17 वार्डों के लिए 50, विराटनगर के 25 वार्डों के लिए 59, मोजमाबाद के 17 वार्डों के लिए 41, कोटपूतली के 27 वार्डों के लिए 100, शाहपुरा के 23 वार्डों के लिए 82, जोबनेर के 17 वार्डों के लिए 49, कोटखावदा के 15 वार्डों के लिए 46 एवं सांगानेर के 15 वार्डों के लिए 37 अभ्यर्थी चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र