जयपुर जिले की 22 पंचायत समितियों के 446 वार्डों के लिए 1242 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में होंगे शामिल - 191 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

 जयपुर जिले की 22 पंचायत समितियों के 446 वार्डों के लिए 1242 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में होंगे शामिल

- 191 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

जयपुर, 18 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि बुधवार को 191 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद जयपुर जिले की 22 पंचायत समितियों के 446 वार्ड में सदस्यों के निर्वाचन के लिए कुल 1242 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे। आंधी, बस्सी, सांभर और विराटनगर पंचायत समिति के एक-एक वार्ड में अभ्यर्थी निर्विरोध रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नेहरा ने बताया कि आमेर के 23 वार्डो के लिए 65, आंधी के 19 वार्डाें के लिए 43, बस्सी के 27 वार्डों के लिए 80, चाकसू के 15 वार्डोें के लिए 37, दूदू के 15 वाडों के लिए 40, गोविन्दगढ के 31 वार्डों के लिए 89, जालसू के 25 वार्डों के लिए 76, जमवारामगढ के 27 वार्डोें के लिए 67, झोटवाड़ा के 17 वार्डों के लिए 43, किषनगढ रेनवाल के 19 वार्डों के लिए 46, माधोराजपुरा के 15 वार्डोें के लिए 44, पावटा के 23 वार्डों के लिए 64, फागी के 15 वार्डों के लिए 35, सांभरलेक के 19 वार्डों के लिए 49, तूंगा के 17 वार्डों के लिए 50, विराटनगर के 25 वार्डों के लिए 59, मोजमाबाद के 17 वार्डों के लिए 41, कोटपूतली के 27 वार्डों के लिए 100, शाहपुरा के 23 वार्डों के लिए 82, जोबनेर के 17 वार्डों के लिए 49, कोटखावदा के 15 वार्डों के लिए 46 एवं सांगानेर के 15 वार्डों के लिए 37 अभ्यर्थी चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र