भानोली में नशा मुक्ति वृक्षारोपण का संकल्प।

 भानोली में नशा मुक्ति वृक्षारोपण का संकल्प।


                                           

नशा मुक्ति अभियान के संचालक पनवाड़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देव खेड़ा ने भनोली तहसील दूनी  जिला टोंक में लोगो को नशामुक्ति व वृक्षारोपण का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशे से व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है विवेक खत्म हो जाता है दुर्घटनाएं घटित होती है अपराध बढ़ते हैं परिवार की शांति खत्म हो जाती है आर्थिक शारीरिक व मानसिक क्षति पहुंचती है एक बार व्यक्ति नशे रूपी दलदल में फंस गया तो निकलना मुश्किल है इसलिए सभी को नशा छोड़ कर शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए तो तन नशे पर होने वाले खर्च को शिक्षा पर खर्च करना चाहिए 22 अगस्त 2021 को आयोजित इस बैठक में सरपंच प्रतिनिधि धनपाल सैनी महावीर चौधरी रामदेव चौधरी हरलाल चौधरी पोखर लाल जाट शिवपाल जाट प्रह्लाद प्रजापत श्रवण जाट समेत काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने नशा मुक्ति वृक्षारोपण का संकल्प लिया देव खेड़ा ने कहा की खेतों में फलदार पौधे लगाकर उनकी पुत्र की तरह देखभाल करनी चाहिए

टिप्पणियाँ