जय हिंद क्रांति सेवा मिशनजिसमें जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता पोरवाल बनी

 जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन की जिला कोटा द्वारा संगठन के सत्र 2021-22 की प्रथम मीटिंग आज दिनांक 29/08/2021 को एडवोकेट अनिल कुमार गालव आजाद साहब के निवास स्थल 1-G-30 महावीर नगर विस्तार योजना कोटा राजस्थान पर रखी गई।

जिसमे जिला स्तर की कार्यकारिणी के 4 प्रमुख पदों (अध्यक्ष , सचिव,कोषाध्यक्ष एवम् वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) पर नियुक्ति चुनाव के जरिए निर्धारित की गई जिसमें जिला अध्यक्ष


श्रीमती संगीता पोरवाल जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान विजय शर्मा जी , कोषाध्यक्ष श्रीमति वंदना गालव जी , एवम् जिला सचिव विशाल सुवालका नियुक्त हुए हुए , प्रदेश नियंत्रक एवम् वरिष्ठ विधिक सलाहकार एडवोकेट अनिल कुमार गालव आजाद साहब द्वारा सभी को शपथ ग्रहण करवाई गई , एवम्  प्रमाण पत्र सुपुर्द किए जिला स्तर की  कार्यकारिणी के शेष पदो की नियुक्ति की घोषणा इन चारो नव नियुक्त पदाधिकारीयों की आपसी सहमति से दिनांक 29/09/2021 को होने वाली जिला स्तर की मीटिंग में कर दी जाएगी ।

         

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र