भरतपुर जगदीश प्रसाद मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 का समापन जिला परिषद सी ई ओ सुशील कुमार आई ए एस के मुख्य आथित्य में गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ

 भरतपुर जगदीश प्रसाद मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 का समापन जिला परिषद सी ई ओ सुशील कुमार आई ए एस  के मुख्य आथित्य में गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ


। विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर अरविंद वर्मा, एड कांग्रेस नेता   सुबोध चंसोरिया, अचला यादव, यदु यादव एवं सिद्धार्थ यादव  थे  मुख्य अतिथि सुशील कुमार  ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि  बच्चों के शारीरिक व मानसिक  विकास के लिए खेल  बहुत जरूरी है  राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मेडल प्राप्त करने पर सरकारी नौकरी में भी विशेष प्रावधान है। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित रहते हुए खेल के प्रति अतिउत्साहित किया सभी बच्चों ने खड़े होकर तालियां बजाकर अतिथियों का स्वागत किया। 

जे पी यादव क्लब के अध्यक्ष एवम नगर निगम के पार्षद दीपक मुदगल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण व फेंटा बांधकर स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किए। मुदगल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भरतपुर ,अलवर, हिंडौन व करौली के लगभग 160 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें विजेताओं को गोल्ड मेडल , सिल्वर मेडल व ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। मुख्य व विशिष्ठ अतिथितियों ने विजेता प्रतियोगियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जे पी यादव क्लब के कोच भानू प्रताप यादव ने कहा कि भरतपुर में प्रथम बार टैग टीम का आयोजन किया गया जिसमे जे पी यादव टाइगर मार्शल आर्ट्स एकेडमी व फाइटर्स जोन द माउंटेन एकेडमी अलग अलग कैटिगरी में विजेता रहीं।

पार्षद दीपक मुदगल ने मुख्य अतिथि सुशील कुमार ,बंदिता राणा, श्री गुरू हरिकिशन पब्लिक स्कूल के सभी अधिकारीगण ,व्यवस्थागण ,विशिष्ट अतिथिगण ,कोच , रैफरी , मीडियाकर्मी ,पुलिस प्रशासन व सभी आगुंतक प्रतियोगियों का आभार प्रकट किया।

टिप्पणियाँ