श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की बैठक आयोजित

 श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की बैठक आयोजित



रानी पाली। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी की बैठक संस्थान अध्यक्ष पुखाराम वागोना कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे संस्थान के सचिव, कोषाध्यक्ष, पदाधिकारियों सहित समाज के भामाशाह उपस्थित रहे। संस्थान की बैठक में प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गई जो पूर्व में घोषणा की गई थी उनकी बकाया राशि, शिक्षा के क्षेत्र में विश्व ज्ञानदीप शिक्षा एवम शोध संस्थान वरकाना हेतु 5100 रूपए का आजीवन शुल्क तय किया गया। और बैठक में उपस्थित सम्मानित सदस्यों द्वारा 11-11 हजार रूपए की घोषणा की गई। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी कि 2009 से आज तक प्रॉसेज की फाइल (फोल्डर) बनाकर भामाशाहों और पदाधिकारियों के सामने रखा। व ट्यूबवेल के अतिशीघ्र ही काम चालू होगा। साथ ही अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी माह अक्टूबर 2021, को कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए रखा जाना तय हुआ। इसी क्रम में आगामी बैठक 3 अक्टूबर को रखी गई। बैठक में उपस्थित संस्थान अध्यक्ष पुखाराम वागोंना, कोषाध्यक्ष लच्छाराम परिहार, सचिव गिरधारी लाल रांगी, मगाराम सोनल, उम्मेदराम बोस चांगवा, खीमाराम परमार, रमेश राणावत प्रतापगढ़, दीपाराम बागरेचा, मन्नाराम परमार, हंसराज हटेला, मोहनलाल विराइस, रामलाल जवाली सहित सभी संस्थान के भामाशाह, समाज सेवी और पदाधिकारी उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ