माल से भरा हुआ ट्रक पलटा, लाखों का नुकसान

 आज सुबह 5:00 बजे माल से भरा हुआ ट्रक पलटा, लाखों का नुकसान




झुंझुनू,(सुरेशसैनी) झुंझुनू शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य सड़क मार्ग हवाई पट्टी के पास लंबे समय से गंदे पानी के इकट्ठे होने की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। इसको लेकर कई बार स्थानीय दुकानदारों एवं शहर के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा चुका है।




 

लेकिन फिर भी इसके हालात जस के तस बने हुए हैं। राज्य सड़क मार्ग पर गंदे पानी का भराव रहता है जिससे 1 -2 फीट गहरे गड्ढे भी इसके अंदर बन चुके हैं और दूर से आने वाले वाहन चालकों के लिए यह जगह कब्रगाह बन चुकी है। जिसकी बानगी आज सुबह ही एक लोडिंग ट्रक भरा हुआ पलट गया। जिसके चलते हैं उसमें भरा हुआ सामान भी खराब हो गया। स्थानीय दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समस्या पिछले 2 साल से चल रही है। इस तरफ जिला प्रशासन, नगर परिषद और सड़क बनाने वाली कंपनी भी कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस स्थान पर टेंपो, मोटर गाड़ी और मोटरसाइकिल जैसे अनेक वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। आए दिन यहां पर वाहनों के गिरने का हादसा देख देखा जा सकता है। लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। आज सुबह लगभग 5:00 बजे एक ट्रक पलट गया जिसमे ट्रक में भरा हुआ सारा माल माल भी पानी में गिर गया। जिसे करीब मालिक का 5 लाख का नुकसान हो गया।


वही पंचर निकालने की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से मैं यहां पर पंचर की दुकान चला रहा हूं लेकिन इस गंदे पानी के भराव के चलते अब दो जून की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही यहां पर अनेक लोग जो ठेले थड़ी लगा कर अपना जीवन यापन करते थे वह भी भुखमरी का शिकार हो चुके हैं। पंचर यह दुकान चलाने वाले व्यक्ति का अपनी पीड़ा बताते हुए उसका गला अवरुद्ध गया और आंखों में भी पानी उतर आया। लेकिन जिम्मेदार लोगों के चेहरे का पानी शायद मर चुका है। जिसके चलते उन्हें यह समस्या नजर नहीं आ रही है। वहीं झुंझुनू शहर में प्रवेश करने वाले इस प्रमुख मार्ग के हालात देखकर लोगों को रोना आ जाता है। गंदे पानी के भराव और ट्रक के गिरने के कारण से एक तरफ का रास्ता अवरुद्ध हो गया है जिसके चलते डिवाइडर के एक तरफ से ही दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन होता है। जिसके कारण से यहां पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग जाती हैं। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करके आने वाले व्यक्ति को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता वहां यह कुछ मीटर की दूरी पार करने के लिए ही उसे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है।

टिप्पणियाँ