झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने चिकित्सकों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश*

 *रीट परीक्षा के चलते  चिकित्सा विभाग रहेगा अलर्ट मोड़ पर*


*झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने चिकित्सकों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश*


सुरेशसैनी

झुंझुनूं 22 सितम्बर। रीट परीक्षा के दौरान जिले का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर रहेगा। जिले के सभी चिकित्सकों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर पीड़ित को तत्कल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को हुई वीडियो कान्फ्रेंस में निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ केके शर्मा के निर्देशानुसार रीट परीक्षा को लेकर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही हाइवे और परीक्षा केंद्रों के लगती सड़कों से सटे हुए सभी चिकित्सा संस्थान अलर्ट मोड पर रहेंगे, वहीं चिकित्सक ऑनकॉल पर रहेंगे। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 108 एम्बुलेंस व अन्य व्यवस्थाओं को चाक पौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि जिले में 26 सितम्बर को रीट परीक्षा के जो केंद्र बनाए गए हैं। इन पर चिकित्सा विभाग के कार्मिक थर्मल गन से परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग करेंगे। रीट की परीक्षा दो पारियों में होंगी। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी। इस पारी के परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू होगा। वहीं द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी। इस पारी के परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग दोहपर पौने एक बजे से शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को सुचारू करवाएं।

टिप्पणियाँ