काम करें ऐसा कि देश व समाज को आप पर गर्व हो: त्रिपाठी

 काम करें ऐसा कि देश व समाज को आप पर गर्व हो: त्रिपाठी 


नेशनल कैडेट कोर के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षणण् शिविर में पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक

झुंझुनू (सुरेशसैनी)27 सितंबर। नेशनल कैडेट कोर की टू राज बटालियन की ओर से चुड़ैला जेजेटी यूनिवर्सिटी में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन शिविर स्थल पर पहुंचे झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कैडेट््स का मनोबल बढाया। त्रिपाठी ने कैडेट्स से कहा कि वे जीवन में इस तरह के कार्य करें कि समाज व देश को उन पर गर्व महसूस हो। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट अपने कार्य एवं सेवाभाव से समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं तथा हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करें। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने एसपी त्रिपाठी का स्वागत किया तथा कैडेट्स का उत्साहवर्धन करने हेतु आभार जताया। सोमवार की अन्य गतिविधियों में कैडेट्स को ड्रिल एवं फायरिंग संबंधी अभ्यास ग्राउंड में ले जाकर करवाया गया।  कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने कैडेट्स की गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने हेतु महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार ने कैडेट्स के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की तथा उन्हें फायरिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया। सभी गतिविधियों के संचालन में कैप्टन डॉॉ सत्येंद्र शर्मा,  कैप्टन डॉ शीशराम कस्वा, लेफ्टिनेंट अविनाश कुमार,  केयरटेकर डॉ अरुण कुमार, सूबेदार मेजर शांत बहादुर लिंबू ने ट्रेनिंग सूबेदार भंवर लाल के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र