भरतपुर के भाजपा पार्षदों की बैठक

 भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर

 आज दिनांक 27 सितंबर 2021 को नगर निगम भरतपुर के भाजपा पार्षदों की बैठक 


भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे शहर के विकास पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह ने कहां निगम की आगामी 29 सितंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों को एकजुट रहकर शहर के विकास में अपनी अहम भूमिका निभानी है एवं उसके साथ ही प्रस्ताव संख्या 77 एकीकृत मैकेनाइज सफाई व्यवस्था के विरोध में सभी पार्षदों को एकजुट रहकर इस प्रस्ताव विफल करना है क्योंकि यह प्रस्ताव जनहित विरोधी है इसके लागू होने से भरतपुर शहर के आमजन पर सफाई टैक्स लागू होगा जोकि 100 से ₹200 प्रतिमाह प्रति घर जो आमजन पर भार होगा। वर्तमान में संचालित सफाई व्यवस्था पर लगभग ₹10 करोड़ प्रतिवर्ष खर्च किया जा रहा है उसी सफाई व्यवस्था को निजी कंपनी से कराने में लगभग 22 25  करोड़ रूपया प्रतिवर्ष खर्च होगा। तो  प्राइवेट सफाई कंपनी लाने की क्या आवश्यकता है। भाजपा के पार्षद इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करेंगे एवं जो पार्षद इस प्रस्ताव के समर्थन में नहीं रहेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

इस मौके पार्षद श्याम सुंदर गॉड, कपिल फौजदार नेता प्रतिपक्ष, रुपेंद्र सिंह,वीरवती, शिवानी दायमा, किरण राणा, मनीषा चौहान, सुधा शर्मा,सुमन प्रेमपाल, नरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, विमलेश नीरज, विमलेश सुंदर सिंह, पुष्पा गुर्जर, रामवीर सीटू, नरेश जाटव, भगवान सिंह, कलुआ राम मीणा आदि उपस्थित 

टिप्पणियाँ