भरतपुर। कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है....कुछ इसी आधार पर खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के भक्तों ने शुक्रवार रात को बाबा का श्रंगार कर भजनों के माध्यम से बाबा की मनुहार

 श्री गजानन सेवक ट्रस्ट

         भरतपुर

----------------------------------

साँवरिया ले चल परली पार...

भरतपुर। कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है....कुछ इसी आधार पर खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के भक्तों ने शुक्रवार रात को बाबा का श्रंगार कर भजनों के माध्यम से बाबा की मनुहार






की और विधिवत पूजा पाठ एवं श्रंगार कर बाबा को मनुहार पेश कर बुलाया। श्री गजानन सेवक ट्रस्ट की ओर से आयोजित छठवें गणपति महोत्सव के तहत शुक्रवार रात सोनी एकेडमी स्कूल प्रांगण में श्री श्याम बाबा का जागरण एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने शीश के दानी खाटू नरेश के शीश मुकुट का फूल बंगला सजा कर श्रंगार किया।श्री गजानन सेवक ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी अशोक ताम्बी ने बताया की श्री गणेश जी की स्तुति के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में प्रथम भजन सोनी एकेडमी की छात्रा ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात वृंदावन से आईं प्रख्यात भजन गायकार मीनू शर्मा ने बाबा के भजन गाए तो ऐसा रस बहाया की श्रोता श्री श्याम के भजनों में लीन हो गए।उन्होंने "तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे", "सांवरिया ले चल परली पार" "मेरे दो ही रिश्तेदार" "छलिया से दिल लगाया है यह वह जाने या मैं जानू" "हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा" आदि कुछ प्रसिद्ध भजन गाये तो श्रोता एक बार और एक बार और के जय कारे लगाने लगे।भजनों को सुनकर पूरा माहौल श्याम में हो गया भजन संध्या में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कुंवर जगत सिंह की पत्नी श्रीमती सौम्या सिंह थीं,वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह रहे,नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कपिल फौजदार, पार्षद गोविंद सिंह राजू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी स्कूल के निदेशक विकास सोनी ने की। ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज फौजदार, सचिव विपुल खंडेलवाल,संगठन सचिव सुचित कुन्ना,संतोष चंचलानी, उपाध्यक्ष रिंकू जैन,अमित गोयल, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एडवोकेट,नरेश जैन,प्रवीण खंडेलवाल, राजेश राजू, अनिल गुप्ता, आशुतोष, धीरेंद्र जैन सहित कई अन्य लोगों ने अथितियों का स्वागत किया। भजन गायिका मीनू शर्मा का श्याम बाबा की तस्वीर भेंट कर सौम्या सिंह एवं राखी फौजदार  ने स्वागत किया।खेड़ली से आए भजन गायक जोगेंद्र बृजवासी ने भी देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा।कार्यक्रम के दौरान बाबा के दरवार में हवन आहुति चलती रही।आरती के साथ ही बाबा की भजन संकीर्तन संध्या का समापन हुआ।अंत में आभार अध्यक्ष मनोज फौजदार ने व्यक्त कियाश्री गजानन सेवक ट्रस्ट
         भरतपुर
----------------------------------
साँवरिया ले चल परली पार...
भरतपुर। कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है....कुछ इसी आधार पर खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के भक्तों ने शुक्रवार रात को बाबा का श्रंगार कर भजनों के माध्यम से बाबा की मनुहार की और विधिवत पूजा पाठ एवं श्रंगार कर बाबा को मनुहार पेश कर बुलाया। श्री गजानन सेवक ट्रस्ट की ओर से आयोजित छठवें गणपति महोत्सव के तहत शुक्रवार रात सोनी एकेडमी स्कूल प्रांगण में श्री श्याम बाबा का जागरण एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने शीश के दानी खाटू नरेश के शीश मुकुट का फूल बंगला सजा कर श्रंगार किया।श्री गजानन सेवक ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी अशोक ताम्बी ने बताया की श्री गणेश जी की स्तुति के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में प्रथम भजन सोनी एकेडमी की छात्रा ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात वृंदावन से आईं प्रख्यात भजन गायकार मीनू शर्मा ने बाबा के भजन गाए तो ऐसा रस बहाया की श्रोता श्री श्याम के भजनों में लीन हो गए।उन्होंने "तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे", "सांवरिया ले चल परली पार" "मेरे दो ही रिश्तेदार" "छलिया से दिल लगाया है यह वह जाने या मैं जानू" "हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा" आदि कुछ प्रसिद्ध भजन गाये तो श्रोता एक बार और एक बार और के जय कारे लगाने लगे।भजनों को सुनकर पूरा माहौल श्याम में हो गया भजन संध्या में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कुंवर जगत सिंह की पत्नी श्रीमती सौम्या सिंह थीं,वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह रहे,नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कपिल फौजदार, पार्षद गोविंद सिंह राजू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी स्कूल के निदेशक विकास सोनी ने की। ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज फौजदार, सचिव विपुल खंडेलवाल,संगठन सचिव सुचित कुन्ना,संतोष चंचलानी, उपाध्यक्ष रिंकू जैन,अमित गोयल, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एडवोकेट,नरेश जैन,प्रवीण खंडेलवाल, राजेश राजू, अनिल गुप्ता, आशुतोष, धीरेंद्र जैन निखिल खंडेलवाल निक्कू सहित कई अन्य लोगों ने अथितियों का स्वागत किया। भजन गायिका मीनू शर्मा का श्याम बाबा की तस्वीर भेंट कर सौम्या सिंह एवं राखी फौजदार ने स्वागत किया।खेड़ली से आए भजन गायक जोगेंद्र बृजवासी ने भी देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा।कार्यक्रम के दौरान बाबा के दरवार में हवन आहुति चलती रही।आरती के साथ ही बाबा की भजन संकीर्तन संध्या का समापन हुआ।अंत में आभार अध्यक्ष मनोज फौजदार ने व्यक्त किया।

अशोक ताम्बी
मीडिया प्रभारी
श्री गजानन सेवक ट्रस्ट
भरतपुर।


टिप्पणियाँ